हरियाणा
हिसार के छात्र शिवम ने नेपाल में किया प्रतिभा का प्रदर्शन, जीता स्वर्ण
हिसार: शहर के केएल आर्य डीएवी पब्लिक स्कूल के कक्षा दसवीं के छात्र (student) शिवम ने काठमांडू (नेपाल) में आयोजित इंडो नेपाल इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय देते हुए स्वर्ण पदक जीता. छात्र (student) ने न केवल स्कूल का अपितु सम्पूर्ण भारत का सम्मान बढ़ाया है.
तीन दिवसीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन नेपाल शीतोरू कराटे एसोसिएशन की ओर से हाल ही में किया गया था. इस चैंपियनशिप में ओवरऑल ट्राफी पर भी भारत का अधिकार रहा. विद्यालय के प्रधानाचार्य ओपी यादव ने छात्र (student) शिवम और स्पोटर्स टीचर बबीता को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया. उन्होंने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होते हैं.