हिमाचल प्रदेश
नगर कीर्तन में सिख समुदाय ने साहिबजादों के बलिदान को किया नमन
टीम एक्शन इंडिया/ नाहन/ एसपी जैरथ
सफ र-ए-शहादत के अंतर्गत गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों के बलिदान के उपलक्ष्य में निहालगढ़ गुरूद्वारा साहिब से नाहन तक नगर कीर्तन निकाला गया। इसमें सिख समुदाय के लोगों ने साहिबजादों के बलिदान को नमन करते हुए उनकी महिमा का गुनगान किया। निहालगढ़ से नाहन पहुंचे नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया गया। नगर कीर्तन के दौरान सिख समुदाय के युवाओं ने गतका भी पेश किया। नगर कीर्तन की अगुवाई पंच प्यारों ने की। इस दौरान सिख युवतियां नंगे पैर सडक को झाडू से साफ करती रही। बैंड बाजे-गाजे बाजे के साथ निकले इस नगर कीर्तन को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी रही। गुरूद्वारा साहिब पहुंचने पर नगर कीर्तन का भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।