हिमाचल प्रदेश

सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक समिति की मतदाता सूची को लेकर हुई बैठक

करनाल/टीम एक्शन इंडिया।

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक समिति की मतदाता सूची बनाने को लेकर घरौंडा की एसडीएम अदिति ने अपने कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने एआरओ (बीडीपीओ) करनाल व अन्य सम्बंधित अधिकारियों को मतदाता सूची को जल्द से जल्द तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक समिति के चुनाव से सम्बधित मतदाता सूची के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर बेहतर समन्वय के साथ पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सम्बंधित एआरओ अपने-अपने क्षेत्रों के तहत गुरूद्वारा प्रबन्धकों के पदाधिकारियों, पटवारी व ग्राम सचिवों की बैठक लेकर वोट बनवाने के लिए प्रेरित करें।

उन्होंने बताया कि निर्धारित फॉर्म अनुसार सम्बंधित एक केशधारी सिख हूं, वह दाढी या केशों को साफ या हजामत नहीं करता, धुम्रपान नहीं करता या किसी भी रूप में कुथा (हलाल मास का प्रयोग नहीं करता), मादक पेय नहीं लेता, पतित नहीं हूं, एक जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो, उपरोक्त पते का पिछले छ: माह से अधिक का सामान्य निवासी हो, यह नियम शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो इन नियमों व शर्तों को पूरा करता है वह बीडीपीओ कार्यालय से कार्य दिवस पर प्रात: 9 से सायं 5 बजे तक फॉर्म प्राप्त कर सकता है और उसे भरके जमा करवा सकता है। वोट बनवाने के लिए अपने सर्कल के तहत पटवारी व ग्राम सचिव से सम्पर्क कर सकते हैं। उसके लिए सम्बंधित को फॉर्म भरके आधार कार्ड व विधानसभा सम्बंधित वोटर कार्ड लाकर अपनी वोट हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक समिति की मतदाता सूची में दर्ज करवा सकता है।

उन्होंने गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के पदाधिकारियों को भी आह्वान किया कि वे भी अपने-अपने क्षेत्रों में वोट से सम्बंधित जो कार्य है उसके लिए सम्बंधित व्यक्ति को बीडीपीओ कार्यालय में भेजें, ताकि मतदाता सूची बनाने के कार्य को किया जा सकें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक समिति की मतदाता सूची बनाने को लेकर सरकार सजग है। इस अवसर पर बीडीपीओ नरेन्द्र कुमार, चुनाव कानुनगो, ग्राम सचिव, पटवारी तथा गुरूद्वारों के प्रबंधक सदस्य भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button