पलवल में आईपील मैच पर सट्टा लगाते छह युवक पकड़े
पलवल: पलवल में सीआईए ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुए छह युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 18 मोबाइल, एलसीडी, चार्जर, लैपटॉप, चार्जर और 53 हजार 440 रुपए बरामद हुए हैं. आरोपियों को शेखपुरा स्थित एक मकान से पकड़ा गया है. सट्टेबाजों के तार फरीदाबाद से जुड़े हुए हैं. शहर थाना पुलिस ने युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर मोहम्मद इलियास ने शनिवार कि बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ युवक शेखपुरा कॉलोनी में आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे हैं. सूचना पर सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके पर छापामारी की. मौके पर 6 युवक सट्टा लगवाते मिले.
आरोपियों की पहचान गांव रतिपुर निवासी सुरेंद्र, अटोहां निवासी गुलशन, सल्लागढ़ निवासी रोहित, गांधी आश्रम पलवल के समीप रहने वाला नवनीत, शेखपुरा निवासी सोकरण और वैभव के रूप में हुई. उनके कब्जे से 18 मोबाइल, 2 रजिस्टर, 2 लैपटॉप, एक टैबलेट, 3 मोबाइल चार्जर, 3 लैपटॉप चार्जर, 2 एलसीडी, लाइन बॉक्स व 53,440 रुपए बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों के तार फरीदाबाद के सट्टेबाजों से जुड़े हैं.