हिमाचल प्रदेश

एसकेजी सडक जल्द होगी चकाचक, निर्माण को रफ्तार देने की बनाई रणनीति

टीम एक्शन इंडिया/केलांग/अंगारिया
शुक्रवार को बीआरओ के दीपक प्रोजेक्ट के प्रभारी एवं चीफ इंजीनियर कर्नल गुलेरिया ने लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर के साथ विशेष बैठक शिमला स्थित अपने कार्यालय में की। बैठक के दौरान विधायक रवि ठाकुर ने चीफ इंजीनियर कर्नल गुलेरिया से आग्रह किया कि एसकेजी सुमदो काजा ग्रांफू सडक को जल्द से जल्द चकाचक कर तैयार किया जाए। उन्होंने इस दौरान कहा कि इसके अलावा कोकसर से छतडू के लिए एक नया बाईपास का निर्माण किया जाए ताकि उक्त मार्ग में सफ र और आराम दायक और काजा के लिए कम दूरी का हो सके। यही नहीं लरी और ताबो को भी बाईपास करने का आग्रह बीआरओ के अधिकारी से विधायक रवि ठाकुर द्वारा किया गया। इस दौरान एसकेटीटी सडक को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई और यह आग्रह विधायक द्वारा बीआरओ से किया गया कि उदयपुर सडक को जिस तरह से डबललेन करने के लिए भूमि का अधिग्रहण किया गया है उसमें भूमि मालिकों को उच्चित मुआवजा दिया जाए। बैठक की जानकारी देते हुए विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि एसकेजी सडक को चकाचक करने का कार्य बीआरओ ने शुरू कर दिया गया है। अब तक तीन टेंडर लगाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस सडक के जिन क्षेत्रों को फ ोरेस्ट किलयरेंस मिलनी है उनके लिए उन्होंने डीसी लाहुल स्पीति, एडीसी काजा, डीएफ ओ काजा और केलांग को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द इस मद्दे पर कार्रवाई की जाए ताकि उक्त सडक को युद्ध स्तर पर तैयार किया जा सके। विधायक रवि ठाकुर ने बीआरओ के चीफ इंजीनियर कर्नल गुलेरिया से ये आग्रह भी किया है कि जो मजदूर वर्तमान समय में जहां काम कर रहे हैं उन्हें वहीं रखा जाए। उन्होंने लियो बाईपास को लेकर भी इस दौरान विस्तार से चर्चा की है। विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि बीआरओ के चीफ इंजीनियर कर्नल गुलेरिया के साथ शुक्रवार को शिमला में हुई उनकी बैठक पुरी तरह सफ ल रही और इस दौरान एसकेजी सडक के निर्माण कार्य को रफ्तार देने व जल्द से जल्द इसे तैयार करने को लेकर रणनीति बनाई गई है।
उन्होंने कहा कि एसकेजी सडक के पुरी तरह तैयार हो जाने के बाद जहां मनाली की तरफ से स्पीति पहुंचने में नाममात्र का समय लगेगा, वहीं इससे स्पीति के पर्यटन कारोबार को भी नई रफ्तार मिलेगी। तिब्बत की सीमा के साथ सटे इस क्षेत्र की ये सडक सेना के लिए भी काफी महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में बीआरओ जहां इस सडक को तैयार करने में जुट गया है, वहीं प्रदेश सरकार की तरफ से भी बीआरओ को हर सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button