बड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

करसोग में खाई में गिरी सूमो, 4 महिला समेत 5 की मौत, 6 घायलों को आईजीएमसी किया गया रेफर

करसोग: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के करसोग उपमंडल में बड़ा सड़क हादसा पेश आया है. यहां शिमला करसोग मुख्यमार्ग पर अलसिंडी से करीब 50 मीटर दूर उतक मोड़ में एक टाटा सूमो गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सड़क हादसे पर दुख प्रकट किया है. वहीं, गाड़ी में सवार छह लोग घायल हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए शिमला जिला के अंतर्गत सिविल अस्पताल सुन्नी भेजा गया, जहां पर सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद शिमला स्थित आईजीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

हादसे में इन पांच लोगों की हुई मौत: जानकारी के मुताबिक करसोग के जस्स्ल गांव से लगते क्षेत्रों से लोग बलिंडी की ओर जा रहे थे, लेकिन जैसे ही टाटा सूमो उतक मोड़ पर पहुंची गाड़ी अनिंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है. इसमें जस्सल निवासी ड्राइवर हरिकृष्ण (45), सुरक्षा देवी (40), लता देवी (40), कौरा देवी (36) और निर्मला देवी (56) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कमलेश, रीमा देवी, मनोरमा देवी, कृष्णा देवी, सत्या देवी और सावत्री देवी घायल हुए हैं. जिन्हें सिविल अस्पताल सुन्नी से प्राथमिक उपचार के बाद शिमला स्थित आईजीएमसी रेफर किया गया है. करसोग प्रशासन ने मृतक के परिवारों को 25 हजार और घायलों को 5 हजार की फौरी राहत जारी की है.

मंत्री ने घायलों को अस्पताल पहुंचने में की मदद: बता दें कि करसोग में जिस वक्त सड़क हादसा हुआ, उस समय पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह का काफिला स्पॉट पर से गुजर रहा था. ऐसे में मत्री ने तुरंत प्रभाव से गाड़ी को रोका और घायलों को सिविल अस्पताल सुन्नी पहुंचाने में मदद की. मंत्री ने काफिले में शामिल गाड़ियों को वापस मोड़ कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. ऐसे में घायलों का समय पर उपचार शुरू हुआ. विक्रमादित्य सिंह शिमला से छतरी जा रहे थे. इस दौरान मंत्री का पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस चिंडी में भी रुकने का कार्यक्रम था. विक्रमादित्य सिंह ने सड़क हादसे पर दुख प्रकट किया है. डीएसपी गीतांजलि ठाकुर का कहना है कि हादसों के कारण की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा की हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button