
कोलकाता:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. पश्चिम बंगाल पुलिस ने सीएम ममता बनर्जी के आवास के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस को उसके पास से आग्नेयास्त्र, एक चाकू और प्रतिबंधित पदार्थ के अलावा विभिन्न एजेंसियों के कई आईडी कार्ड मिले हैं. कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने बताया कि संदिग्ध की पहचान शेख नूर आलम के रूप में हुई है. पुलिस ने उसको तब रोका जब वह गली में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था.
कमिश्नर विनीत गोयल ने बताया कि शेख नूर आलम पुलिस का स्टीकर लगी कार में यात्रा कर रहा था. पुलिस, एसटीएफ और विशेष शाखा स्थानीय पुलिस स्टेशन में उसकी जांच और पूछताछ कर रही हैं. गोयल ने कहा कि उसके पास से एक बन्दूक, छुरा और नशीली दवाएं बरामद कीं हैं. जब उससे पूछा गया कि वह सीएम आवास के बाहर क्या कर रहा है तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. उसने कहा कि वह मुख्यमंत्री से मिलना चाहता है.
यह घटना उसी दिन हुई जब ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस शहर में अपनी ‘शहीद दिवस’ रैली मना रही है, जहां जिलों और दूर-दराज के गांवों और कस्बों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बनर्जी का भाषण सुनने के लिए एकत्र हुए हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम से पहले एक वीडियो संदेश में कहा कि 21 जुलाई शहीद दिवस रैली हमारे लिए एक विशेष स्थान रखती है. हम इस दिन को अपने शहीदों और पार्टी कार्यकर्ताओं को समर्पित कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई:
खबर है कि संदिग्ध को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे कालीघाट थाने में ले गई है. पुलिस ने बताया कि संदिग्ध गाड़ी के मालिक की पहचान कर ली गई है. वहीं, इस घटना के बाच सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई है.
ममता ने 2021 में लगाया था हमले का आरोप:
साल 2021 में नंदीग्राम में ममता बनर्जी चुनाव प्रचार के दौरान घायल हो गईं थीं. ममता के पैर में चोट आई थी. ममता का आरोप था कि उन पर कुछ लोगों ने हमला किया और कार में धक्का दिया. उसके बाद जबरन दरवाजा बंद किया गया, जिससे ममता बनर्जी का पैर कार के दरवाजे में फंस गया था और वह चोटिल हो गईं थीं.
हर एंगल के जांच कर रहीं सुरक्षा एजेंसियां:
मुख्यमंत्री आवास के पास इस तरह संदिग्ध व्यक्ति का पकड़ा जाना सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है. कोलकाता पुलिस समेत सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है. सुरक्षा एजेंसियां इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि वह इस इलाके में किस मकसद से आया था.