सोलन में तहसील कल्याण संघ की बैठक
टीम एक्शन इंडिया/सोलन/मनीष
सोलन नम्बरदार कल्याण संघ लगातार अपनी मांगों को लेकर सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रख रहा है। पिछली भाजपा सरकार में तो इनकी मांगो पर ध्यान नही दिया गया लेकिन अब प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन की नई सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार आई है तो नम्बरदार कल्याण संघ को भी अपनी समस्याओं के निराकरण की आस बंधी है। इसे लेकर सोमवार को सोलन तहसील नम्बरदार कल्याण संघ की बैठक हुई है।
पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मीडिया से बातचीत में तहसील नम्बरदार कल्याण संघ सोलन के खेम सिंह ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे पिछले काफी समय से अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रख रहे हैएलेकिन अभी तक उनकी मांगो की तरफ ध्यान नही दिया गया है। उन्होंने कहा कि सोलन तहसील में नम्बरदारों की संख्या बेहद कम है सरकार इसको भरने की तरफ भी ध्यान दें। वहीं भू राजस्व बढ़ाने की डिमांड भी वे लगातार कर रहे है। उन्होंने कहा कि नंबरदारों को पंचायत में स्थाई सदस्य नियुक्त किया जाए। यदि कभी भी कोई जमीन की रजिस्ट्री या शिनाख्त होती है तो नम्बरदारों को उसमें बुलाया जाना चाहिए ताकि भविष्य में कभी रेवेन्यू लेना है, तो नंबरदारों को पता हो। उन्होंने मांग की है कि पहले की तरह परिवार से ही नए नम्बरदारों की नियुक्ति की जाए। इन्ही समस्याओं को लेकर आज बैठक में चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि नम्बरदारों के मानदेय में 500 रुपए की बढ़ोतरी हुई है इसको लेकर वे प्रदेश सरकार का धन्यवाद करते है, लेकिन सरकार से वे उम्मीद रखते है कि जल्द उनकी समस्याओं पर ध्यान दिया जाएगा।