श्री नयना देवी जी कालेज में केद्रीय छात्र संघ ने ली पद व गोपनियता की शपथ
टीम एक्शन इंडिया
कश्मीर ठाकुर
बिलासपुर: राजकीय महाविद्यालय श्री नयना देवी जी में बुधवार को नवनिर्वाचित महाविद्यालय केंद्रीय छात्र संघ के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर राजेंद्र कुमार द्वारा की गई। आयोजन की शुरूआत सरस्वती वंदना के के साथ हुई। इस अवसर पर अध्यक्ष पद पर काजल बीए तृतीय वर्ष ने गोपनीयता और अपने पद की गरिमा बनाए रखने की शपथ ग्रहण की।
जबकिए बतौर उपाध्यक्ष बी कॉम तृतीय वर्ष की साविका तथा सचिव के रूप में बीए द्वितीय वर्ष की आशा कुमारी, बीए पहले सत्र की खुशी शर्मा ने संयुक्त सचिव के रूप में शपथ ग्रहण की। इसके अलावा कक्षा प्रतिनिधि सदस्यों के रूप में आंचल, बंदना, वंदना, प्रियंका, सपना तथा मोहित ने शपथ ग्रहण की।
इनके अलावा नामित सदस्यों में अंकुश, निखिल राणा, मीना देवी, अभिषेक शर्मा, मीना देवी तथा पूजा ने शपथ ग्रहण की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. श्यामलाल, प्रो.पंकज कुमार, प्रो. सुभाष, प्रो. अजय चैहान, प्रो. वैभव, प्रो. साक्षी तथा अधीक्षक विजय जमवाल, आदि
एसल-28