
जहांगीरपुरी टर्मिनल की हालात खस्ता, यात्री परेशान: राघव
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: जहां एक ओर तो दिल्ली सरकार दिल्ली को पेरिस बनाने का लोक-लुभावन सपना लोगोें को दिखा रही रही है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली में सुविधाओं ने नाम पर बस राजनीति ही चमकाई जा रही है।
अपने मुहं मियां मिठ्ठू बनी सरकार: एक ओर तो दिल्ली सरकार अपने मुहं मियां मिठ्ठु बन कहती है कि हमने दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में सुधार किया है, तो वहीं दिल्ली के सरकारी स्कूल भी निजी स्कूलों को पछाड़ रहे है। अगर हम बात करें दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की तो परिवहन व्यवस्था पूरी तरह से लचर पड़ी दिखाई दे रही है।
कहीं पर बस स्टेंड है तो वहां पर बस नहीं रोकी जाती है, तो कहीं पर बस स्टेंड पूर्ण रूप से जर्जर हालत में पड़े हुए हैं। यहां पर हम बात कर रहें है जहांगीरपुरी टर्मिनल(संत रवि दास टार्मिनल) की। जहां पर बस स्टैंड की हालत खस्ता होने की वजह से लोगों को खासा परेशानियों से दो-चार होना पड रहा है।
बस का इंतजार करने वाले कुछ यात्रियों ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों को सुविधा देने के नाम पर दिल्ली वालों का जीवन नारकीय बना दिया है, वहीं एक युवक ने बताया कि दिल्ली में इस समय 50 डिग्री का तापमान तक पार हो चुका है और इस तपती धूप में बसों का घंटो तक इंतजार करना पडता है, इतना ही नहीं यहां पर यात्रियों के खडे होने तक की कोई व्यवस्था तक नहीं है।
आप ने नर्क बनाया लोगों की जीवन: इस मामले में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भारत सिंह राघव ने कहा कि दिल्ली सरकार की लापरवाही की वजह से दिल्ली के कई बस स्टैंड या तो टूटी हुई हालत में पडे हुए है तो कहीं पर तो बस स्टेंड ही गायब है, जिसकी वजह से लोगों को बीच सड़क पर ही बसों का इंतजार करना पडता है। अब यहां पर सवाल यह खड़ा होता है कि अगर ऐसे में बीच सड़क पर बस का इंतजार कर रहे यात्री किसी भी दुर्घटना का शिकार होता है तो उसके लिए दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री जिम्मेदार होंगे या फिर परिवहन विभाग।