
मानव विकास ट्रस्ट कुरुक्षेत्र की बैठक हुई सम्पन्न
टीम एक्शन इंडिया
दलबीर मलिक
कुरुक्षेत्र : आज मानव विकास ट्रस्ट की बैठक ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रधान श्री ईश्वर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें समाज के विभिन्न वर्ग के सम्मानित साथियो ने भाग लिया । आज की मीटिंग का मुख्य उद्देश्य ट्रस्ट में सदस्यों की संख्या बढ़ाना तथा ट्रस्ट के लक्ष्य व उद्देश्य को पूर्ण करने हेतु अभियान चलाना था ।आज की मीटिंग में मुख्य रूप से श्री नरेश चौहान (समता पार्टी से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी, कुरुक्षेत्र) , राजबीर सिंह, सुशील चित्रा, रामदिया, बीर सिंह (बिहोली), धर्म सिंह, राजेश सैनी, बलविंदर फौजी, कुलदीप मिजार्पुर, महिंद्र कुमार, बाबू राम उपस्थित रहे और ट्रस्ट की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रधान ईश्वर सिंह ने सभी सदस्यों को ट्रस्ट के लक्ष्य व उद्देश्य के बारे में बताया । मीटिंग को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सैनी ने सभी सदस्यों को आगामी रूपरेखा से अवगत कराया । इस मीटिंग में राष्ट्रीय महासचिव श्रीमति बबलेश देवी भी मुख्य रूप से उपस्थित रही ।ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य गरीब बच्चों में शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना है।