विद्यालय को सौन्दर्यीकरण प्रोत्साहन पुरस्कार स्कीम में मिला प्रथम स्थान
अम्बाला छावनी (मनीष कुमार)
अंबाला छावनी के ङेहा बस्ती स्कूल राजकीय माध्यमिक विद्यालय को मुख्य मंत्री स्कूल सौन्दर्यीकरण प्रोत्साहन पुरस्कार स्कीम में ब्लॉक टू में प्रथम स्थान मिलने पर आज अंबाला योगा फेडरेशन की पूरी टीम स्कूल के स्टाफ को बधाई देने पहुंचे और स्कूल के स्टाफ द्वारा योगा फेडरेशन के प्रधान राजिंदर विज वह उनकी टीम का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर योगा फेडरेशन के प्रधान ने स्कूल मे पौधारोपण भी किया उन्होने कहा कि ङेहा बस्ती स्कूल राजकीय माध्यमिक विद्यालय की कायापलट पिछले 3 वर्षों में काफी बदल दी गई है यहां के स्टाफ ने काफी मेहनत करके स्कूल को एक मॉडल स्कूल के रूप में तब्दील कर दिया है जो कि बहुत ही सराहनीय है स्कूल में बच्चों की तादाद भी काफी बढ़ गई है अगर इसी तरह सभी सरकारी स्कूल के अध्यापक अपने स्कूल पर विशेष ध्यान दे।ं तो सरकारी स्कूलों की दशा ओर भी अच्छी हो जाएगी उन्होंने स्कूल के अध्यापक ङा०चमन लाल को विशेष बधाई देते हुए कहा कि यह सब उनकी मेहनत का नतीजा है और इस की बदौलत इस स्कूल को ब्लॉक 2 में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है और 50000 का नकद इनाम भी मिला है।
इस मौके पर जीएमएन कॉलेज अंबाला छावनी के इंग्लिश डिपार्टमेंट व वूमेन सेल ने भी बच्चों को नाटक के द्वारा स्वच्छता का संदेश दिया। वही हरियाणा हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से बच्चों को मुफ्त में एल्बेंडाजोल की गोलियां वितरित की गई ह्ण इस मौके पर हरियाणा आयुष विभाग द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय में एक मुफ्त जांच कैंप लगाया गया जिसमें 80 के लगभग मरीजों का स्वास्थ्य जांचा गया वे उन्हें विभाग द्वारा मुफ्त में दवाइयां वितरित की गई