बडगांव में पानी के लिए हाहाकार, हैंडपंप भी हांफे
कश्मीर ठाकुर
बिलासपुर: विकास खंड झंडूता क्षेत्र की ग्राम पंचायत बडगांव के कई गांव में गर्मी के साथ ही पानी की किल्लत लगभग दो सप्ताह से शुरू है। विभागीय अधिकारियों को सूचना देने, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन व जल शक्ति विभाग के कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद भी अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है।
जिस कारण ग्रामीणों का गुस्सा विभाग व सरकार के प्रति सातवें आसमान पर जा पहुंचा है, स्थिति ये है कि गांव में लगे आधा दर्जन से अधिक हैंडपंप दम तोड़ गए है जबकि आधे ही चल रहे हैं। जिससे ग्रामीणों को काफी दूर स्कूल में लगे हैंडपंप से पानी भरकर लाना पड़ रहा है। हैंडपंप में सुबह से ही लाइन लग जाती है। गर्मी की दस्तक के साथ ही ब्लाक के कई गांवों में पेयजल संकट गहराने लगा है।
गांव बडगांव में कहने को तो करीब एक दर्जन हैंडपंप लगे है, लेकिन गर्मी शुरू होते ही आधे हैंडपंपों ने पानी देना छोड़ दिया है। स्थिति यह है कि गांव में लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। गांव के सुशील कुमार, अमर सिंह, मन्नू, राजीव, अनिल, मदन सिंह, हरिराम, प्यार सिं, जय सिंह, रामलाल सहित अन्य लोगों ने बताया कि गांव में पानी की समस्या हर वर्ष की है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ आश्वासन देकर टरका देते हैं।