हरियाणा

175 किलोग्राम गांजा सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

टीम एक्शन इंडिया
मनीष कुमार
अम्बाला: अम्बाला पुलिस द्वारा नशा तस्करी को रोकने हेतू चलाए विशेष अभियान के दौरान थाना साहा क्षेत्र गाँव मिट्ठापुर से नशा तस्करी के मामले में 26 अक्तूबर 2024 को सीआईए-1 अम्बाला के पुलिस दल ने निरीक्षक हरजिन्द्र सिहँ के नेतृत्व में सूचना के आधार पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी अर्जुन, राजेश कुमार निवासी गांँव ढीडार, दिनधर थाना सम्भालखा जिला पानीपत व सोनू निवासी गाँंव इसराना थाना सम्भालखा जिला पानीपत को 175 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा सहित काबू कर थाना साहा में मुकदमा नं0 231 दिनांक 26 अक्तूबर 2024 एनडीपीएस एक्ट धारा 20/61/85 दर्ज करके माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आरोपियों का 10 दिन पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। रिमाण्ड के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
26 अक्तूबर 2024 को सीआईए-1 अम्बाला के पुलिस दल को सूचना मिली थी कि आरोपी गाँव मिट्ठापुर में किराये के मकान में रहकर मादक पदार्थों की तस्करी का कार्य करते है आज भी आरोपियों के पास गाँव मिट्ठापुर में भारी मात्रा में मादक पदार्थ है। सूचना उपरान्त सीआईए-1 अम्बाला के पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए गाँव मिट्ठापुर में किराये के मकान में रह रहे संदिग्धों को काबू कर तलाशी लेने पर उनसे 175 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया। आरोपियों की पहचान अर्जुन, राजेश कुमार निवासी गांँव ढीडार, दिनधर थाना सम्भालखा जिला पानीपत व सोनू निवासी गाँंव इसराना थाना सम्भालखा जिला पानीपत के रूप में हुई जिन्हें उपरोक्त मादक पदार्थ गांजा सहित गिरफ्तार कर थाना साहा में मामला दर्ज किया।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला सुरेन्द्र सिहँ भोरिया ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का नशा बेचने वालों की सूचना तुरन्त हैल्प लाईन नम्बर 97299-90117 पर दें। जानकारी देने वाले व्यक्ति का नामपता गुप्त रखा जाएगा और सूचना सही पाए जाने पर उचित इनाम भी दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button