‘नशा मुक्त अभियान को बनाएंगे अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा’
टीम एक्शन इंडिया/ ऊना/ राजन पुरी
उपमंडल बंगाणा के तहत दोबड़ पंचायत में मंगलवार को बीडीओ बंगाणा सुरेंद्र जेटली ने हर घर दस्तक अभियान की शुरूआत की। बीडीओ ने हर घर में जाकर सबको नशा मुक्त ऊना अभियान के बारे में जानकारी दी। बीडीओ सुरेंद्र जेटली ने कहा कि बंगाणा ब्लॉक की पूरी पंचायतें जिला प्रशासन नशा मुक्त ऊना अभियान के हर घर दस्तक अभियान में अहम रोल निभा रही हैं। हर पंचायत की टास्क फोर्स अपना काम बड़े अच्छे से निभा रही हैं। उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से इस अभियान को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने नशे से बीमार व्यक्ति का इलाज करवाना हो, तो हर ब्लॉक में दो हॉस्पिटल नशे से बीमार व्यक्तियों का इलाज करेगा और यह सुविधा बडी जल्दी हॉस्पिटल में उपलब्ध हो रही है।
स्थानीय स्कूल के बच्चों ने मेंटर टीचर की सहायता से हर घर दस्तक अभियान के साथ नशे के खिलाफ रैली भी निकाली। इस मौके पर नशा मुक्त ऊना अभियान के प्रोग्राम कोआॅर्डिनेटर सतपाल रणावत, पंचायत प्रधान बबिता, उपप्रधान मनदीप परमार सहित अन्य उपस्थित रहे।