
मेरा युवा भारत पोर्टल से जोड़ा जाएगा युवा : डॉ. लाल सिंह
श्याम कुल्वी
कुल्लू :उपरोक्त कथन डॉ0,लाल सिंह, उप निदेशक, नेहरू युवा केंद्र नें युवा भारत पोर्टल के संधर्व में आयोजित बैठक के दौरान कहे उन्होंने कहा कि युवा कार्यक्रम एवं उच्च शिक्षा विभाग के साँझा प्रयास से जहां पूरे भारत के युवाओं को मेरा युवा भारत पोर्टल में पंजीकृत किया जाएगा वहीं जिला कुल्लू के हर एक युवा तक पहुँच कर युवाओं को व्यक्तिगत एवं सबंधित संस्थाओं व शैक्षणिक संस्थाओं को एक समूह के रूप में जोड़ा जाएगा।
बता दें कि मेरा युवा भारत पोर्टल पर पंजीकरण के उपरांत राष्ट्रीय महत्व कार्यक्रमों की फोटो व रिपोर्ट अपलोड करके व अन्यों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा। बैठक में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं आगामी मानसून सीज? में पौधा रोपण अभियान को जिला कुल्लू के विभिन्न भागों में मनाने सबंधित कार्य योजना पर भी चर्चा हुई।
इस अवसर पर डॉ, खेम सिंह, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना, डॉ दलीप, पतंजलि कुल्लू, बीजू, निदेशक, सहभागिता, प्रतिभा शर्मा, अध्यक्ष प्रतिभा वुमन वेलफेयर सोसाइटी, शीमा देवी, महिला कल्याण मंडल कुल्लू, राज सिंघानिया, उपाध्यक्ष सहभागिता, एवं तेज सिंह, कोषाध्यक्ष सहभागिता आदि मौजूद रहेगा।