दिल्ली

मुकुंदपुर: श्याम सिंह के रोड़ शो में उमड़ा जनसैलाब, विरोधी हैरान

नई दिल्ली/ टीम एक्शन इंडिया
मुकुंदपुर वार्ड से कांग्रेस के निगम प्रत्याशी श्याम सिंह ने भव्य रोड़ शो का आयोजन किया। रोड़ शो में लोगों का हुजूम देखने लायक था। हर कोई कांग्रेस प्रत्याशी का भव्य स्वागत कर रहा था तो कोई फूल मालाओं को लेकर उनके स्वागत में खड़ा था। गाड़ियों का रेला श्याम सिंह के कारवां को और अधिक शानदार बना रहा था। लोग अपने जननेता को वोट देकर सेवा का मौका देने के लिए उत्सुक दिखाई पड़ रहे थे। हर कोई श्याम को प्यार, स्नेह के साथ-साथ जीत का आशीर्वाद दे रहा था।
श्याम ने भरी जीत की हुंकार, लोगों का मिला भरपूर प्यार: श्याम सिंह ने रोड़ शो में जनता को संबोधित करत हुए कहा कि आज आप सबका प्यार देखर विरोधी बगलें झांक रहे होंगे। आप सबका प्यार ही मुझे विरोधियों के खिलाफ खड़ा होने का साहस देता है। आप सबने जो प्यार, आदर, मान-सम्मान दिया है उसका मैं ऋणी रहूंगाी। श्याम सिंह ने कहा कि चुनाव प्रचार के पहले दिन से आप सबका भरपूर प्यार मिल रहा और वार्ड के जिस क्षेत्र में गया आपने मुझे सिर-माथे पर बैठाया। मै आप सबसे आज इस रोड़ शो के दौरान यह वादा और अपना स्पष्ट इरादा प्रकट करते हुए कह रहा हूं कि जो भी वादे, चुनाव प्रचार के दौरान मैंने किए हैं उस पर मैं खड़ा उतरूंगा और हर वादे को समयबद्ध तरीके से पूरा करूंगा।
मुकुंदपुर वार्ड का होगा विकास, जनता की समस्याओं का होगा निवारण: श्याम सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप सबके आर्शर्वाद से चुनाव जीतता हूं तो वादा करता हूं वार्ड की सारी समस्याओं का निवारण होगा और वार्ड में स्वच्छता का वास होगा। श्याम के रोड़ शो का यह आलम था कि जिधर निगाह जाती बस लोगों का हुजूम नजर आ रहा था। जनता श्याम सिंह को फूल-मालाओं से स्वागत कर रही थी कहीं श्याम के ऊपर लड्डूओं की बारिश हो रही थी। श्याम भी जनता का प्यार पाकर निहाल हो उठे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button