हरियाणा

10वीं व 12वीं की परीक्षाएं पूर्ण पारदर्शिता के साथ करवायेंगे संपन्न: उपायुक्त ललित सिवाच

सोनीपत/टीम एक्शन इंडिया

उपायुक्त ललित सिवाच ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के अंतर्गत 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं पूर्ण पारदर्शिता के साथ सफलतापूर्वक संपन्न करवायेंगे। इसके लिए जिला में 85 केंद्र बनाये गये हैं, जिन पर10वीं व 12वीं के 35593 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन को लेकर शुक्रवार को दोपहर बाद विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से उपायुक्तों, पुलिस अधिकारियों तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल कर रहे थे। बैठक में उन्होंने जिलावार हर प्रकार की तैयारियों की रिपोर्ट तलब करते हुए विशेष दिशा-निर्देश भी दिए। उपायुक्त ललित सिवाच ने प्राप्त दिशा-निदेर्शों की पूर्ण अनुपालना का भरोसा देते हुए सुनिश्चित किया कि बोर्ड परीक्षाएं सफलतापूर्वक संचालित करवाई जाएगी।
विडियो कान्फ्रेंस के उपरांत उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए विस्तार से परीक्षाओं के आयोजन को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। पूर्ण पारदर्शिता के साथ सुचारू रूप से संचालन करवायें। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस की तैनाती करते हुए सुरक्षा प्रबंधों को सुदृढ़ किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि धारा-144 के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि 10वीं-12वीं की परीक्षाओं के लिए सोनीपत में बनाये गये 85 परीक्षा केंद्रों में से 12 परीक्षा केंद्र विशेष रूप से 10वीं कक्षा के लिए तथा 11 केंद्र 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए बनाये गये हैं। शेष 62 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं व 12वीं दोनों ही कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं ली जाएगी। परीक्षा का समय दोपहर 12:30 बजे से 03:30 बजे तक का निर्धारित किया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि सोनीपत में 10वीं की परीक्षा 17394 तथा 12वीं की परीक्षा 18199 छात्र-छात्राएं देंगे।
इस दौरान उपायुक्त सिवाच ने सभी परीक्षा केंद्रों पर हर प्रकार की उचित व्यवस्थाओं के निर्देश दिए, जिसकी जांच के लिए उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी की ड्यूटी लगाई। साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के दौरान उडनदस्ते नियमित रूप से जांच करेंगे। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी तथा जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button