170 लोगों का स्वास्थ्य जांचा, बाँटी नि:शुल्क दवाइयां
सोलन/मनीष
रविवार को प्रेस क्लब सोलन द्वारा ग्राम पंचायत नौणी मंझगांव में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कसौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद सुल्तानपुरी पहुंचे, जहां प्रेस क्लब द्वारा गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। इस दौरान करीब 170 लोगों का स्वास्थ्य जांचा गया, चिकित्सा शिविर में विशेष रूप से महर्षि मारकंडेश्वर अस्पताल के डॉक्टर मौजूद रहे, जिसमें मेडिसिन, स्त्री रोग, हड्डी रोग, नेत्र जांच इत्यादि की जाँच की गई, जाँच के साथ लोगों को मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गई। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सुल्तानपुर के उपप्रधान जीतराम और नौणी के पूर्व प्रधान बलदेव ठाकुर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की। ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली ने अतिथियों का स्वागत किया और प्रेस क्लब सोलन तथा पंचायत नौणी की और गणमान्यों को शॉल और टोपी से सम्मानित किया गया। विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि प्रेस क्लब सोलन जिस तरह से लोगों के हित के कार्य कर रहा है वह सराहनीय है उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आगे भी होते रहने चाहिएए विनोद सुल्तानपुरी ने इस मौक़े पर पुरानी यादों को भी ताजा किया। चिकित्सा शिविर के दौरान नौणी विश्वविद्यालय के छात्रों ने देशभक्ति गीत गाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के अंत में प्रेस क्लब के प्रधान मनीष शारदा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामनाएँ दी। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार बलदेव चौहान, प्रताप भरद्वाज, कीर्ति कौशल, सोम मेहता, संदीप शर्मा, योगेश, ललित बर्मा, मनोज ठाकुर, मोहिनी सूद, सुनील कुमार, अजय भाटिया, मनीष, वासु इत्यादि मौजूद रहे और मनोज ठाकुर द्वारा मंच संचालन किया गया।