हरियाणा से भाजपा-जजपा सरकार का जाना तय : दीपेंद्र हुड्डा
सिरसा/टीम एक्शन इंडिया
हरियाणा से भाजपा-जेजेपी सरकार का जाना तय है। वर्ष 2024 में होने वाले चुनाव में इस सरकार की हार होते देख ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव करवाए जाने की बात कही है। यह बात राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सिरसा विधानसभा क्षेत्र के गांव बेगू में ‘हाथ से हाथ जोड़ो ‘अभियान का श्रीगणेश करते हुए कही। बेगू में जनसभा का आयोजन हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा ने किया। हुड्डा ने कहा कि किसी भी सरकार को आजमाने के लिए 9 साल का समय काफी होता है। प्रदेश की जनता ने भाजपा पर विश्वास करके सत्ता सौंपी थी लेकिन पिछले 9 सालों में देश व प्रदेश बदहाली में चला गया। इसलिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को यह कहना पड़ा कि हरियाणा विधानसभा के चुनाव लोकसभा के साथ करवाए जा सकते हैं। सांसद ने कहा कि चुनाव से पूर्व भाजपा ने 75 पार का नारा दिया था लेकिन इस नारे को कांग्रेस पूरा करके दिखाएगी। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने किसानों, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, ग्रामीण चौकीदार से लेकर अब सरपंच भी सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार के समय हरियाणा विकास के मामले में नंबर वन पर था। जजपा विधायक दादा गौतम का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार में महकमों का बंटवारा कमाई के हिसाब से हो रखा है, सरकार से हर वर्ग तंग आ चुका है और इससे छुटकारा पाना चाहता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरूआत की गई है, जिसके तहत अगले एक साल में कांग्रेस हर व्यक्ति तक पहुंचेगी। हरियाणा में परिवर्तन की लहर चल पड़ी है, जनता अब बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर समाज के हर वर्ग का कल्याण होगा। गांव बेगू में आयोजित की गई जनसभा विशाल रैली में तब्दील हो गई। जनसभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डा. केवी सिंह ने कहा कि जिस प्रकार पंडित होशियारी लाल शर्मा ने सिरसा हल्कावासियों की ताउम्र सेवा की, उनकी भांति उनके पुत्र राजकुमार शर्मा व पौत्र मोहित शर्मा भी लोगों की सेवा में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार जनाधार खो चुकी है। जनसभा के आयोजक प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा ने कहा कि हुड्डा सरकार ने अपने कार्यकाल में जो पूरे हरियाणा में विकास करवाए, मनोहर सरकार पिछले 9 सालों में उनकी मरम्मत भी नहीं करवा पाई। उन्होंने हुड्डा सरकार में करवाए गए विकास कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने देने की बजाए गरीबों के पीले कार्ड काट दिए, बुजुर्गों व विधवाओं की पेंशन बंद कर दी। रैली को मोहित शर्मा, पूर्व सांसद डा. सुशील इंदौरा, सिरसा जिला प्रभारी बजरंगदास गर्ग व अन्य ने भी संबोधित किया। जनसभा का मंच संचालन आनंद बियाणी ने किया।
दीपेंद्र ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे सभा स्थल: युवाओं की भारी भीड़ और उत्साह को देख सांसद दीपेंद्र हुड्डा अपनी गाड़ी से उतरकर ट्रैक्टर पर सवार हुए और ट्रैक्टर चलाते हुए सभा स्थल तक पहुंचें।
शहर में जगह-जगह स्वागत: बेगू में जनसभा के लिए पहुंचे सांसद दीपेंद्र हुड्डा का सिरसा में जगह-जगह स्वागत किया गया। कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने फूलमालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया और काफिले के रूप में सभा स्थल की ओर कूच किया।
26 मार्च तक चलेगा अभियान: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस की ओर से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू किया गया है। सिरसा में इस अभियान का आगाज सिरसा विधानसभा क्षेत्र के गांव बेगू से किया गया है। इस अभियान के तहत कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता हर बूथ तक पहुंचेंगे और सरकार की गलत नीतियों से लोगों को अवगत करवाएंगे। यह अभियान 26 मार्च तक चलेगा।
शर्मा ने चढ़ाया सियासी पारा: सिरसा हलका के गांव बेगू में जनसभा का आयोजन करके युवा कांग्रेस नेता राजकुमार शर्मा ने अपनी लोकप्रियता व पैठ का प्रदर्शन किया।