हरियाणा
बाइक सवार महिला के कड़े छीन कर फरार
टीम एक्शन इंडिया
खरखौदा/सोनीपत/
सोमपाल सैनी – खरखौदा के खांडा रोड पर रहने वाली महिला किताबो देवी ने खरखौदा पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि आज सुबह समय करीब साढ़े 5 बजे घर से माता को नहलाने मंदिर में गई थी।
वहाँ से आते वक्त लगभग करीब सवा 6 बजे एक लडका हेलमेट पहन कर मोटर साइकिल पर मेरे पास आया और एक लडका खरखौदा की तरफ से पैदल आया और मुझे बातो मे बहला कर मेरे दोनो हाथो मे से तोले के कडे जबरदस्ती हाथा पाई कर निकाल लिए और मुझे गिरा कर भाग गए।