पशुपालकों को पंचायत में करवाना होगा पशुओं का पंजीकरण
टीम एक्शन इंडिया/ गोहर/ सुभाग सचदेवा
बाजार व सडकों पर अब लावारिस पशु नजर नहीं आएंगे। प्रशासन लावारिस पशुओं को पकडने का काम जल्द शुरू करने जा रहा है। इसके अलावा पालतू पशुओं को सडकों पर छोडने वालों पर जुमार्ना लगाया जाएगा। साथ ही पशु पालकों पर मामला भी दर्ज किया जाएगा। यह निर्णय गोहर में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने एक बैठक में लिया। खंड विकास अधिकारी द्वारा आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता नाचन के विधायक विनोद ने की। बैठक में अनेक प्रस्ताव पारित कर विकास खंड की सभी पंचायतों में लागू करने का आग्रह किया गया। पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से दिए गए सुझाव पर आम सहमति जताई गई। निर्णय लिया गया कि पंचायत स्तर पर सभी वार्ड से पशुओं का पंजीकरण किया जाएगा।
जिसका रिकार्ड वार्ड सदस्य के पास व पंचायत रजिस्टर में रहेगा। पशुओं का जन्म व मृत्यु के साथ क्रय विक्रय का रिकार्ड भी पंचायत के पास पशुपालकों को दर्ज करवाना होगा। ऐसा नहीं करने वाले को पंचायत स्तर पर 10 हजार रुपये जुमार्ना लगाया जाएगा। साथ ही पंचायत की ओर से दिए जाने वाले लाभ से भी वंचित रखा जाएगा। खंड विकास अधिकारी गोपीचंद पाठक ने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों को आदेश दिए कि पशुओं का पंजीकरण वार्ड स्तर पर एक सप्ताह के भीतर करें। पंचायत सचिव इसका रजिस्टर तैयार कर लें। नाचन के विधायक विनोद कुमार ने कहा कि आवारा पशुओं की समस्या को सभी प्रतिनिधि मिलकर हल करेंगे। चैलचौक के बांके बिहारी गौसदन की क्षमा को दुगना करने का काम चल रहा है। गौसदन में आने वाले समय में 200 पशुओं को रखने की व्यवस्था की जाएगी। इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष मुकेश चंदेल, चैलचौक पंचायत प्रधान इंद्रा देवी, गोहर की अमरावती, गणेश चौक की सोनिया, स्यांज के प्रधान मनोज शर्मा, चच्योट के महेंद्र वर्मा, बासा के राजेंद्र कुमार, देलग के प्रधान तिलक राज सहित उक्त पंचायतों के सचिव मौजूद रहे।