चंद्र लूथरा बने पंजाबी हरियाणा एकता मंच के शहरी प्रधान
टीम एक्शन इंडिया/सोनीपत
पंजाबी हरियाणा एकता मंच (फेम) के प्रदेश उपाध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता ललित बत्रा ने कहा कि मंच की अध्यक्षा मलिक रोजी आनंद के नेतृत्व में पंजाबी हरियाणा एकता मंच “आवाजे पंजाबियत” के “लोगो ” के साथ पंजाबी वर्ग को एक सूत्र में बांधकर इस वर्ग के कमजोर लोगों की हर प्रकार की मदद करने में वर्षों से काम करती आ रहा है। यह बात ललित बत्रा ने आज सोनीपत शहर में नवनियुक्त शहरी प्रधान चंद्र लूथरा के स्वागत में आयोजित स्वागत समारोह जो की सिक्का कॉलोनी निवासी संजय अरोड़ा, व 4 मरला निवासी जय आर्य तथा मॉडल टाउन निवासी जोगेंद्र खुराना द्वारा आयोजित तीन विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों के दौरान कही। कार्यक्रमों में बहुत बड़ी संख्या में एकत्रित पंजाबियों को संबोधित करते हुए ललित बत्रा ने कहा कि पंजाबी समाज सदा से ही ईमानदार व कर्मठ रहा है और उन्होंने प्रदेश और देश के विकास में सराहनीय योगदान देकर एक उदाहरण पेश किया है।
अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि फेम सोनीपत के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मदान तथा महासचिव एम एल आहूजा ने पिछले 4 वर्षों से सोनीपत जिले में फेम नेतृत्व द्वारा सुझाए गए कल्याणकारी एजंडे को बखूबी आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि फेम ने न केवल पंजाबी समाज के लिए काम किया है अपितु पिछले दिनों देश में फैली कोरोना महामारी के दौरान जिले में लोगों तक पहुंच कर उन्हें मुफ्त मास्क, दवाइयां, चप्पले, सैनिटाइजर आदि जरूरी चीजों का वितरण कर प्रशासन का सराहनीय सहयोग किया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता ललित बत्रा ने आगे कहा कि शहर में पंजाबी समाज के लोगों का विकास और ज्यादा तेजी से हो, इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए मैंने पिछले दिनों प्रदेश अध्यक्षा मलिक रोजी आनंद से बात कर सैक्टर-14 निवासी चंद्र लूथरा को सोनीपत का शहरी प्रधान नियुक्त करवाया है।
अपने संबोधन के अंत में ललित बत्रा ने पंजाबी वर्ग के सभी लोगों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए आव्हान किया कि वे ईमानदारी और कर्मठता का परिचय देते हुऐ प्रदेश तथा देश के विकास में अग्रसर रहें।