सीएम मनोहर लाल का दिल्ली दौरा, गृहमंत्री शाह से रेसलर्स मुद्दे पर चर्चा
टीम एक्शन इंडिया/चंडीगढ़
हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल का एक दिवसीय दिल्ली दौरा खासा अहम माना जा रहा है। दिल्ली में सीएम ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही पार्टी प्रभारी और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब से मुलाकात की। इस दौरान उनकी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से भी कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि इस दौरान बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के साथ ही रेसलर्स को लेकर काफी चर्चा हुई। शाह ने चर्चा के दौरान सीएम मनोहर लाल को पूरी टीम के साथ 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया। हरियाणा कैबिनेट मीटिंग के बाद ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिल्ली रवाना हो गए थे।
रेसलर्स विवाद पर लगे विराम: केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुख्यमंत्री मनोहर लाल की 45 मिनट की मुलाकात में रेसलर्स विवाद छाया रहा। इसकी वजह यह रही कि अब इस मुद्दे ने हरियाणा सहित देश के दूसरे राज्यों में भी राजनीतिक मुद्दा बन रहा है। ऐसे में हरियाणा में पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हाल ही में कुछ पार्टी नेताओं ने भी सार्वजनिक मंच से रेसलर्स का समर्थन किए जाने की वकालत भी कर चुके हैं। जिसके बाद बीजेपी भी अब चाहती है कि इस आंदोलन पर विराम लगना चाहिए।
बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर भी चर्चा: इन दिनों हरियाणा में गठबंधन पर भी तकरार चल रही है। मुख्यमंत्री के एक बयान को लेकर जेजेपी के नेता और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला खासे नाराज चल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने इसको लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है। हालांकि दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री से गठबंधन पर चर्चा सकारात्मक बताई जा रही है।
बॉक्स बिप्लब देब से भी मनोहर ने की चर्चा नई दिल्ली में हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की हरियाणा इखढ प्रभारी बिप्लब देब से भी चर्चा हुई। सरकार और संगठन के मुद्दों पर चर्चा के साथ ही मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रमों, सांसदों के प्रवास, प्रदेश अध्यक्ष व प्रभारी के दौरों पर विस्तार से चर्चा हुई है। मुख्यमंत्री अब लोकसभा स्तर की बैठकें भी ले रहे हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सिरसा के हलोपा विधायक एवं पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री 13 से 15 मई तक सिरसा जिले के दौरे पर हैं।