हिमाचल प्रदेश

विद्यार्थियों के भविष्य के करियर के लिए की गई काउंसलिंग

टीम एक्शन इंडिया/ मंडी/ खेमचंद शास्त्री
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांगणा में यूथ एंड इकोक्लब द्वारा आयोजित करियर काउंसलिंग में आईएमएस और यूटोपिया संस्थान शिमला द्वारा 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी और करियर से जुड़ी जानकारीयां उपलब्ध करवाई गई। जिसमें आईएमएस और यूटोपिया संस्थान शिमला के डायरेक्टर साइंस इंजीनियर आदित्य वेद शर्मा, एडमिनिस्ट्रेटिव आॅफिसर अंकित शर्मा ने बच्चों को विभिन्न एंट्रेंस एग्जाम के बारे में विस्तार पूर्वक समझाते हुए बताया कि 12वीं के बाद कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्टएकॉमन लॉ एडमिशन टेस्टएनेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट, इंडियन इंस्टिट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी टेस्ट जैसे कई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी और इनमें करियर बनने की विभिन्न संभावनाओं को भी समझाया। प्रधानाचार्य संजय कुमार, यूथ एंड इको क्लब प्रभारी भारद्वाज वर्मा और पद्मनाभ, गणित प्रवक्ता धर्मेंद्र कुमार, राजनैतिक शास्त्र प्रवक्ता ललित ठाकुर कॉमर्स प्रवक्ता श्याम कपूर, टीजीटी नोन. मेडिकल राकेश गुप्ता सहित स्टाफ के अन्य सदस्यों ने भी बच्चों को कैरियर संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि सभी को अपनी रुचि के अनुसार विषयों को चुनना चाहिएए, सही गाइडलाइन से रुचि के विषयों में करियर बनाया जा सकता है। उन्होंने आईएमएस और यूटोपिया शिमला का विद्यार्थियों की करियर काउंसलिंग करने के लिए आभार प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button