डीसी ने जांची हाईड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज की व्यवस्थाएं
टीम एक्शन इंडिया/ बिलासपुर/ कश्मीर ठाकुर
राजकीय हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला, बिलासपुर में 5वीं बिल्डिंग वर्क्स कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक के अध्यक्ष के रूप में आबिद हुसैन सादिक उपायुक्त बिलासपुर थे। इस बैठक में हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा निदेशक विवेक चंदेल बिलासपुर, एसडीएम राजीव गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज, कांगड़ा के निदेशक सह आचार्य, आईटीआई प्रिंसिपल और अन्य हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के समिति सदस्य मौजूद थे। बैठक की शुरूआत में सरकारी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक सह आचार्य हिमांशु मोंगा ने डिप्टी कमिश्नर एसडीएम और तकनीकी शिक्षा निदेशक का स्वागत किया और उन्हें हिमाचली टोपी और मफलर से सम्मानित किया। इसके बाद डॉ. अंजली शर्मा, सहायक प्रोफेसर द्वारा परिचय, गतिविधियाँ और उपलब्धियों की झलक प्रस्तुत की गई।
इस प्रस्तुति के बाद जोनल मैनेजर एनपीसीसी ने अपनी प्रस्तुति में परियोजना का परिचय दिया। प्रस्तुति के बाद, डिप्टी कमिश्नर ने डायरेक्टर टेक्निकल एजुकेशन एवं कॉलेज के निदेशक को कॉलेज में नई अभियांत्रिकी शाखा कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डाटा साइंस के आगमन पर बधाई दी। मीटिंग डिप्टी कमिश्नर की अनुमति के साथ शुरू की गई। कॉलेज के निदेशक ने मीटिंग की एजेंडा प्रस्तुत किया।
इस बैठक में विभिन्न एजेंडों पर चर्चा की गई और सभी चर्चित एजेंडा बिंदुओं के प्रति संबंधित निर्णय लिए गए और चर्चित एजेंडा बिंदुओं के संबंध में उचित समाधान पर पहुंचा गया। मीटिंग वोट आॅफ थैंक्स के साथ समाप्त हुई। इस बैठक के बाद डिप्टी कमिशनर ने कैंपस का दौरा किया और कैंपस के सहायक प्राध्यापकों और छात्रों से संवाद किया। उन्होंने बच्चों से भविष्य में अच्छी प्लेसमेंट का वादा किया और कॉलेज के विकास की शुभकामनाएं दी।