Site icon HINDI NEWS,LATEST NEWS IN HINDI,ब्रेकिंग न्यूज,ACTION INDIA NEWS|एक्शन इंडिया समाचार

सोनीपत में चला डेरा श्रद्धालुओं का झाडू

सोनीपत/संजीव कौशिक
डेरा सच्चा सौदा की संगत की ओर से सोनीपत में सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान के दौरान कुछ ही घंटों के समय में साध संगत ने शहर व ग्रामीण क्षेत्रों को चकाचक कर दिया। जिला स्तरीय कार्यक्रम देवीलाल चौक पर आयोजित किया गया। इसमें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजीव जैन मुख्य रूप से पहुंचे। यहां पहुंचने पर डेरा अनुयायियों द्वारा उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। उन्होने डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों की मुक्त कंठ से प्रंशसा की। उन्होने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों में गजब का जज्बा है, जोकि अति सराहनीय है। उन्होने कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा अनेकों सफाई अभियान चलाए गए हैं अब फिर पूरे हरियाणा में सफाई अभियान चलाए गए हैं। एक ही दिन में पूरे हरियाणा में सफाई अभियान चलाना लोगों के लिए प्रेरणादायी है। आमजन के लिए भी इन सेवादारों से सीख लेकर अपने आस पास सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

शुभारंभ के पश्चात सभी सेवादार अपने अपने जोन में सेवा करने के लिए पहुंचे और कुछ ही घंटों के अंतराल में अपने अपने जोन को चकाचक कर दिया। डेरा सच्चा सौदा की जिम्मेवार कश्मीरी, कविता व मोंटी ने बताया कि सच्चा सौदा की साध संगत शाह सतनाम जी महाराज के अवतार दिवस के उपलक्ष में सफाई अभियान चला रही है। सफाई अभियान को लेकर साध संगत में खूब उत्साह देखा जा रहा है। इस मौके पर मोहन लाल बड़ोली, पार्षद हरीप्रकाश सैनी, पार्षद मुकेश सैनी, पार्षद सुरेंद्र मदान, जयनारायण इन्सां, संजय, रोहताश, सोमपाल, सुरेंद्र, आनंद के अलावा अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।

Exit mobile version