गुरुकुल मोर माजरा में बनवाएंगे डिजिटल लाइब्रेरी: अजय चौटाला
चंडीगढ़/टीम एक्शन इंडिया
जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रत्येक गांव में विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए डिजिटल लाइब्रेरी हो। उन्होंने कहा कि हम इस दिशा में गांव-गांव में ई-लाइब्रेरी बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। डॉ. चौटाला ने कहा कि समय के अनुसार आज डिजिटल लाइब्रेरी विद्यार्थियों की जरूरत है। वे रविवार को करनाल स्थित आर्य कन्या गुरुकुल मोर माजरा के स्वर्ण जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने गुरुकुल में ई-लाइब्रेरी बनवाने की घोषणा भी की। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि चाहे खेल के मैदान की बात हो या फिर शिक्षा का क्षेत्र हो, बेटियां हर जगह अपना परचम लहरा रही हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों के लिए आत्मनिर्भर होना जरूरी है और आत्मनिर्भरता के लिए बेटियों का शिक्षित होना बेहद जरूरी है। अजय चौटाला ने कहा कि बेटियों को शिक्षित करने के लिए न केवल माता-पिता को आगे आना पड़ेगा बल्कि समाज को भी इसकी जिम्मेवारी उठानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि आर्य कन्या गुरुकुल मोर माजरा में ई-लाइब्रेरी बनने से बेटियों को शिक्षा की और बेहतर सुविधा मिलेगी।