प्रसिद्व महिलाओं की प्रेरणा से समाज को प्रदान करती नई दिशा:मंजू शर्मा
नाहन/एसपी जैरथ
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में बाल विकास परियोजना विभाग राजगढ़ द्वारा एंजेल भवन राजगढ़ में उपमंडल स्तरीय अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ उपमंडल आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी राजगढ़ मंजू शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने समारोह में उपस्थित महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनांए देते हुए कहा कि महिलाओं का स्थान समाज में आदरणीय है। उन्होंने कहा कि महिला दिवस का मुख्य उददेश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग व जागरूक करना है ताकि महिलाएं सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक रूप से और सशक्त हो सके। उन्होंने बताया कि महिलाएं शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक व आर्थिक गतिविधियों में भी पुरूषों से आगे हैं और महिलायें परिवार एवं समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इससे पहले बाल विकास परियोजना अधिकारी पवन कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथि को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया तथा महिलाओं के कल्याण के लिए विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं से दहेज निरोधक कानून, प्रसवपूर्व लिंग जांच विरोधी अधिनियम, घरेलू हिंसा से महिलाओं की रक्षा अधिनियम आदि पर जानकारी सांझा की। कार्यक्रम के दौरान अकाल अकेडमी आफ नर्सिंग कॉलेज बडू साहिब की छात्राओं ने किडनी रोग व बचाव पर लघू नाटिका प्रस्तुत की। इस अवसर पर विभिन्न आंगनबाडी कार्यकतार्ओं ने प्रसव पूर्वक पोषाहार, गोद भराई रस्म व बेटी के जन्म के बाद सरकार द्वारा दी जाने वाली अनुदान पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की। इस मौके पर स्थानीय महिलाओं व बच्चों ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रमों प्रस्तुत किए। इसके अलावा म्यूजिकल चेयर व मटका फोड प्रतियोगिताएं भी करवाई गईं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों, गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले एनएसएस के छात्र एवं आंगनवाड़ी कार्यकताओं एवं आंगनवाड़ी बच्चों व कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया।
इस अवसर पर पर्यवेक्षिका सतिन्द्र कौर, कृष्णा चौहान, विमलेश शर्मा, आंगनबाडी कार्यकतार्ओं सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।