माता पद्मावती कॉलेज आॅफ नर्सिंग की जनसंख्या दिवस पर लघु नाटिका आयोजित
एसपी जैरथ
नाहन: माता पद्मावती कॉलेज आॅफ नर्सिंग, नाहन द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर कॉलेज की जीएनएम तृतीय वर्ष की छात्राओं ने मेडिकल कॉलेज में लघु नाटिका प्रस्तुत कर लोगों को बढ़ती हुई जनसंख्या के बारे में जागरूक किया। यह कार्यक्रम कोई पीछे न छूटे, हर किसी की गिनती हो शीर्षक पर आधारित था। जनसंख्या दिवस पर आयोजित इस लघु नाटिका से लोगों को यह संदेश दिया गया कि बढ़ती हुई जनसंख्या अब दुनिया के लिए खुशी का नहीं बल्कि एक गंभीर समस्या का कारण बनती जा रही है।
जिस हिसाब से दुनिया में आबादी बढ़ रही है, उसी हिसाब से सुविधाएं नहीं हैं। लिहाजा, बढ़ती आबादी लगातार जीवन स्तर पर असर डाल रही है और इसे बदतर बना रही है। दुनिया के हर तीसरे देश में बढ़ती आबादी के चलते गरीबी बढ़ रही है। कॉलेज की छात्राओं ने इस लघु नाटक के माध्यम से दिखाया कि किस तरह से बढ़ती हुई जनसंख्या पर्यावरण और धरती के हरे-भरे स्थानों के लिए एक खतरा है।
माता पद्मावती कॉलेज आॅफ नर्सिंग की प्रधानाचार्य रिजी गीवर्गीस ने बताया कि यदि जनसंख्या को समय रहते नियंत्रित नहीं किया गया तो लोग अपनी आम आवश्यकताओं के लिए एक दूसरे से संघर्ष करने लगेंगे। माता पद्मावती कॉलेज आॅफ नर्सिंग के अध्यक्ष अनिल जैन ने भी छात्राओं के इस कार्यक्रम को सराहा और उनकी मेहनत की तारीफ की।