
बड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
हरियाणा जूनियर महिला कोच यौन शोषण मामले में पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की स्टेटस रिपोर्ट, अब 2 दिसंबर को पूरे मामले की सुनवाई
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार के मंत्री संदीप सिंह पर लगे जूनियर महिला कोच के यौन शोषण के मामले में आज चंडीगढ़ जिला अदालत में सुनवाई हुई. आज की सुनवाई के दौरान संदीप सिंह कोर्ट में पेश हुए और उन्होंने पीड़ित पक्ष की ओर से दाखिल की गई याचिकाओं का जवाब दाखिल किया. कोर्ट में पीड़ित पक्ष की तरफ से पीड़िता के वकील भी मौजूद थे.
स्टेटस रिपोर्ट पेश की गई : इसके साथ ही आज इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस की ओर से भी स्टेटस रिपोर्ट भी पेश की गई. चंडीगढ़ पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद ये स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की. पूरे मामले की सुनवाई अब 2 दिसंबर को होगी. इस दिन पीड़ित पक्ष की ओर से दायर की गई याचिकाओं पर बहस की जाएगी. आपको बता दें कि कि इस हाईप्रोफाइल मामले की सुनवाई 21 अक्टूबर को हुई थी.