राज्य सभा सांसद सुशील गुप्ता होंगे आप हरियाणा अध्यक्ष
- आम आदमी पार्टी ने किया संगठन का ऐलान
- पूर्व सांसद अशोक तंवर को चुनाव कंपेन कमेटी की जिम्मेदारी
चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में नए सिरे से संगठन का ऐलान कर दिया है. इसके तहत राज्य सभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता को पार्टी का नया प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. नए संगठन के गठन के समय पार्टी ने दूसरे दलों से आए हुए नेताओं पर भी भरोसा जताते हुए उन्हें अहम जिम्मेदारी दी है.
सुशील गुप्ता पहले भी हरियाणा में संगठन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. आप के पूर्व अध्यक्ष नवीन जयहिंद के पार्टी छोड़ने के बाद यह पहला मौका है जब हाईकमान ने हरियाणा में दिलचस्पी लेते हुए संगठन का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी ने इस साल जनवरी 2023 में संगठन का ढांचा भंग करने की घोषणा की थी.
आम आदमी पार्टी द्वारा गुरुवार को चंडीगढ़ में जारी की गई जानकारी के अनुसार अभी तक हरियाणा के प्रभारी रहे राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता को प्रदेश का नया अध्यक्ष बना दिया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार पूर्व पत्रकार अनुराग ढांडा को पार्टी ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया है. इसके अलावा बलवीर सिंह सैनी, बंता सिंह वाल्मीकि और चित्रा सरवारा को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है.
कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद अशोक तंवर के हाथ यहां भी मायूसी ही लगी है. तंवर को पार्टी हाईकमान की तरफ से कैंपेन कमेटी का चेयरमैन की जिम्मेदारी दी गई थी. कांग्रेस की सरकार में मंत्री रहे चौधरी निर्मल सिंह को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में संयुक्त सचिव बनाया गया है. प्रदेश उपाध्यक्ष बनाई गई निर्मल सिंह की बेटी पहले पार्टी में उत्तरी हरियाणा के संयोजक के पद पर थीं.
पार्टी ने आज ही जिला अध्यक्षों व लोक सभा अध्यक्षों व अन्य पदाधिकारियों का भी ऐलान कर दिया है. आप ने प्रदेश के सभी जिलों में कुल 193 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है. इसके तहत राजा धीनपुर को अंबाला, गीता श्योराण को भिवानी, धनराज कुंडू को चरखी-दादरी, दिनेश मलिक को फरीदाबाद ग्रामीण, हरिंदर सिंह भाटी को फरीदाबाद शहरी, गुरविंदर सिंह को फतेहाबाद का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
इसी प्रकार धर्मेंद्र खटाणा को गुरुग्राम, कर्मचारी नेता दलबीर किरमारा को हिसार ग्रामीण तथा रविंदर श्योराण को हिसार शहरी का अध्यक्ष बनाया गया है. हरीश कुमार को झज्जर, वजीर सिंह ढाका को जींद, गज्जन सिंह को कैथल, बलविंदर सिंह को करनाल, जगबीर जोगना खेड़ा को कुरूक्षेत्र, महेंद्र सिंह को महेंद्रगढ़, साहब खान पटवारी को नूंह, चंद्रशेखर रावत को पलवल, रणजीत उप्पल को पंचकूला, राकेश चुघ को पानीपत, मदन सिंह को रेवाड़ी, बिजेंद्र हुड्डा को रोहतक, हैप्पी रानिया को सिरसा, महेंद्र सिंह छिक्कारा को सोनीपत ग्रामीण, राजेश सरोहा को सोनीपत शहरी, गगनदीप को जिला यमुनानगर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.