
रोड सेफ्टी ऑग्रेनाइजेशन और पुलिस ने बांटे हेलमेट
टीम एक्शन इंडिया/अम्बाला (मनीष कुमार )
रोड़ सेफ्टी आॅगेर्नाइजेशन और कालाअम्ब चौकी द्वारा कालाअम्ब चौक पर जिन दुपहिया वाहन चालकों ने हेलमेट नही डाला हुआ था उनको हेलमेट वितरित किया गया। चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर धर्मपाल ने और रोड़ सेफ्टी आॅगेर्नाइजेशन के चैयरमैन गौरव मिगलानी ने वाहन चालकों को हेलमेट की योग्यता बताई। चौकी इंचार्ज धर्मपाल ने दुपहिया वाहन चालकों को अंतिम वार्निंग देकर और आइंदा से हेलमेट पहनने बारे कहकर भेजा।इस मौके पर नारायणगढ़ के डी.एस.पी. आदर्शदीप जी मुख्य रूप से मौजूद रहे उन्होंने अपने हाथों से दुपहिया वाहनचालकों को हेलमेट वितरित किए। इस मौके पर अम्बाला रोड़ सेफ्टी आॅगेर्नाइजेशन के चैयरमैन गौरव मिगलानी ने बताया कि हम सभी की छोटी छोटी गलतियों के कारण ही बड़ी बड़ी दुर्घटनाएं होती है
कई वाहनचालक चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट नही लगाते वाहनों की थोड़े पैसे बचाने के लिए इंश्योरेंस नही करवाते कई वाहनचालक ओवरस्पीड करते है इन्ही छोटी छोटी गलतियों से वो अपना नुकसान तो करते है साथ ही साथ उनका भी नुकसान करते है जो सही ढंग से अपना वाहन चला रहे होते हैं। वाहन चालकों ने पुलिस प्रशासन की और रोड़ सेफ्टी आॅगेर्नाइजेशन की इस मुहिम की बहुत प्रशंसा की।इस अवसर पर काला अम्ब चौकी से चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर धर्मपाल,सब इंस्पेक्टर रामनाथ, ए.एस.आई. सतीश, मोहित, रोबिन,राम मुर्ता, रोड़ सेफ्टी आॅगेर्नाइजेशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रशोतम अनेजा, एडवाइजरी कमेटी के मेंबर करण कुमार,रोहित चौहान,गौरव कुमार,मीडिया एडवाइजर विक्रम चौहान,मदन लाल आदि मौजूद रहे।