पुलिस की स्पेशल स्क्वॉड टीम ने स्मैक के साथ पकड़ा तस्कर
नाहन/एसपी जैरथ
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस की स्पेशल स्क्वॉड टीम ने नशीले पदार्थ के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अंकित रावत पुत्र कृष्ण सिंह रावत निवासी गोली खाल, जिला पौड़ी गढ़वाल के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस की स्पेशल स्क्वॉड की टीम गोविंदघाट बैरियर पर नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान टीम ने सामने से आ रही एक स्कूटी (एसपी-18-7709) को जांच के लिए रुकवाया। जब टीम ने व्यक्ति समेत स्कूटी की तलाशी ली तो स्कूटी की डिक्की से स्मैक बरामद हुई जोकि 4 ग्राम पाई गई। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि पुलिस की स्पेशल स्क्वॉड टीम ने नशीले पदार्थ के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
एसएमसएल-10