करनाल में तेजी से बढ़ रहा स्पोर्टस इन्फ्रास्ट्रक्चर
करनाल/टीम एक्शन इंडिया
करनाल में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत स्पोर्टस इन्फ्रास्ट्रक्चर का तेजी से विकास हो रहा है। इन सुविधाओं से यहां के खिलाडियों को अपने शहर में ही अपनी प्रतिभा को निखारने के अवसर मिलेंगे। इन्हीं में से एक सैक्टर-32 में इंडोर स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट के तहत स्वीमिंग पूल का कार्य प्रगति पर चल रहा है। मंगलवार को उपायुक्त एवं केएससीएल के सीईओ अनीश यादव ने साईट का दौरा कर अब तक हुए काम की प्रगति का जायजा लिया और संतुष्टि जाहिर की।
इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि सैक्टर-32 स्थित इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स के इस प्रोजेक्ट में 50 गुणा 25 वर्ग मीटर आयताकार का एक स्वीमिंग पूल बनाया जा रहा है और इसके बगल में ही 25 गुणा 21 का वार्म-अप पूल होगा। ओलम्पिक आकार का स्वीमिंग पूल 10 लाईनो का और आल वैदर होगा यानि तैराकी खिलाड़ी को इसमें मौसम के अनुरूप गर्म व ठंडा पानी उपलब्ध होगा। स्वीमिंग पूल के निर्माण में अब तक हुई प्रगति को लेकर उन्होंने बताया कि इसमे वाटर प्रूफिंग का काम मुकम्मल हो गया है, जबकि बिल्डिंग एरिया का पी.सी.सी. यानि प्लेन सीमेंट कंक्रीट का काम जोरों से चल रहा है। इसी प्रकार बैलेंसिंग टैंक के लिए स्टील बाईडिंग यानि सरिया बांधने का काम भी प्रगति पर है। उपायुक्त ने स्वीमिंग पूल के डिजाईन की ड्राईंग चैक की और उसमें तदानुसार ही निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने काँट्रैक्टर और इंजीनियरों को कार्य स्पीडअप करने के निर्देश दिए और कहा कि आगामी 15 अप्रैल तक सभी फाउंडेशन यानि नींवे भरने का काम मुकम्मल हो जाना चाहिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के साथ केएससीएल के जीएम रामफल और पीएमसी टीम मौजूद थी।