‘वार्ड नं 16 के लहराड़ा गाँव में नगर निगम द्वारा 92 लाख की धनराशि से करवाया जाएगा सड़क का निर्माण’
सोनीपत/टीम एक्शन इंडिया
सोमवार सुबह मेयर निखिल मदान लहराड़ा गाँव पहुंचे जहाँ उन्होंने नगर निगम द्वारा 92 लाख रुपए की लागत से होने वाले सड़क निर्माण के कार्य का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विधायक जयवीर वाल्मीकि, विधायक सुरेंद्र पंवार, निगम पार्षद मोनिका एडवोकेट सहित क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। मेयर निखिल मदान ने बताया कि उपरोक्त रास्ते को पक्का करवाने के लिए लहराड़ा गाँव के ग्रामीण उनसे मिले थे और कच्चे रास्ते के चलते होने वाली परेशानियों से अवगत कराया था। समस्या के संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पार्षद मोनिका एडवोकेट के साथ मिलकर उन्होंने सड़क निर्माण कार्य को निगम हाउस की बैठक में रखा और पारित करवाया था। अब इंटर लॉकिंग टाइलो से रास्ते को पक्का किया जायेगा। साथ ही इस रास्ते को ककरोई रोड तक बन रहे मिनी बाई पास से जोड़ा जायेगा। मौके पर स्थानीय लोगों ने मेयर और विधायक का फूल मालाओं से स्वागत किया और वर्षों पुरानी मांग के पूरा होने पर आभार जताया।
इस अवसर पर विधायक जयवीर वाल्मीकि ने कहा कि रास्ते के पक्का होने से ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि जल्द ही शहर की सभी सड़को की हालत को दुरुस्त किया जायेगा। इस अवसर पर पार्षद मोनिका एडवोकेट ,अनिल नागर,रामफल,संजय,अनिल सरोहा, अंग्रेज सिंह,ब्रह्म प्रकाश, रजनी किराड़,ओम प्रकाश, प्रताप सिंह,सुरेंद्र,सतबीर,नन्दलाल,
मंजीत,नवाब,परमिंदर,सतबीर आदि लोग मौजूद रहे।