जेजेपी से गठबंधन नहीं होगा: इनेलो नेता अभय चौटाला
पलवल/टीम एक्शन इंडिया
इंडियन नेशनल लोकदल नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि वह जेजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। वह अपने भतीजे दिग्विजय चौटाला की शादी में भी शामिल नहीं होंगे। अभय चौटाला ने कहा कि विधायकों और सांसदों को दी जाने वाली पेंशन के खिलाफ है क्योंकि हम कोई सरकारी कर्मचारी नहीं। यह बात उन्होंने शुक्रवार को यहां पत्रकार वार्ता में कही।अभय सिंह चौटाला ने कहा कि जेजेपी वाले अनुशासनहीन लोग हैं और वे अनुशासनहीन लोगों की पार्टी से गठबंधन कभी नहीं करेंगे। पिछले 3 साल में गठबंधन नहीं हुआ तो आगे भी नहीं होगा। वहीं उन्होंने अपने भतीजे दिग्विजय सिंह चौटाला की शादी समारोह में शामिल होने से इनकार करते हुए कहा कि मेरे लिए लोगों की कठिनाइयों को देखना जरूरी है। प्रधान महासचिव अभय सिंह ने कहा कि मेरी परिवर्तन पदयात्रा का कार्यक्रम पहले से ही निश्चित था और शादी की तारीख बाद में तय हुई। इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने सांसदों और विधायकों की पेंशन पर अपने विचार रखते हुए कहा कि सांसद और विधायकों को पेंशन देना बिल्कुल भी उचित नहीं है। क्योंकि हम कोई सरकारी नौकर नहीं है। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व विधायक नफे सिंह राठी तथा श्याम सिंह राणा विशेष रूप से मौजूद थे।