सोलन में हेरोइन की तस्करी में दो अफ्रीकी नागरिक धरे
टीम एक्शन इंडिया/सोलन
सोलन पुलिस ने पिछले एक माह के भीतर 12 नशे के कारोबारियों को हिरासत में लिया है । जिनमें मुख्य तौर पर हैरोइन के कारोबार में लगे लोग हैं। इसमें 2 अफ्रीकी मूल के नागरिक भी शामिल हैं । पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस का उद्देश्य मुख्य सरगनाओं को पकड़ना और आर्थिक लेन देन पर नजर रखना है । उन्होंने कहा कि अभी पिछले दिनों सोलन के समीप ओछ्घाट से 21 ग्राम हैरोइन बीके साथ एक स्थानीय युवक को हिरासत में लिया गया था । जिसकी गवाही पर पंजाब के 4 मुख्य सप्लायर को हिरासत में लिया गया । इसके बाद 26 ग्राम हैरोइन के मामले में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में उसने बताया कि उसके पीछे इस कारोबार में जुड़े लोग पंजाब के पंचकूला से हैं अत: एक अफ्रीकी मूल के नागरिक के बारे भी पता लगा । जिसके लिए पुलिस की टीम ने दिल्ली में दबिश देकर उसे हिरासत में लिया । गौरव सिंह ने कहा कि इसी प्रकार 4 अगस्त को 3.78 ग्राम हैरोइन के मामले में पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर एक अन्य अफ्रीकी नागरिक को दिल्ली से हिरासत में लेकर, रविवार को सोलन लाया गया है। जिसे अदालत में पेश किया जाएगा ।
पकड़े गए अफ्रीकी नागरिक के अनुसार हिमाचल प्रदेश व सोलन से सम्बंधित करीब 3 सौ नशे के कारोबारी इसके सम्पर्क में थे । पुलिस इन सभी लोगों की सूची तैयार कर सबूतों के साथ इन्हें धर दबोचेगी । उन्होंने कहा कि पुलिस अब हैरोइन के मुख्य सरगनाओं पर नकेल कसने के लिए प्रयासरत है । उन्होंने कहा कि इस वर्ष कुल 74 एन. डी. पी.एस के मामले पंजीकृत किये हैं । इसमें 134 लोगों को हिरासत में लिया गया,जिसमें 28 लोग बाहरी राज्यों से ताल्लुक रखते हैं । नशे की गिरफ्त में फंसे युवाओं की सहायता के लिए सोलन पुलिस जल्द ही “रुस्तम” पायलट प्रोजेक्ट की शुरूआत करेगी । इसमें नशे में गिरफ्त युवाओं के अभिभावक व समाज के अन्य वर्ग के लोगों को शामिल किया जाएगा । जिससे नशे के शिकार युवाओं को जागरूक कर इस भयानक लत से छुटकारा दिलाने का प्रयास किया जाएगा ।