हिमाचल प्रदेश

बॉलीबाल का खिताब मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नाम

टीम एक्शन इंडिया
कश्मीर ठाकुर
बिलासपुर: वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पनोह में घुमारवीं-2 खंड स्तरीय अंडर-14 (छात्र) टूनार्मेंट के समापन समारोह में प्रदेश सरकार के टीसीपीए आवास एवं तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण तकनीकी शिक्षा, मंत्री राजेश धमार्णी ने बुधवार को बतौर मुख्यातिथि शिरकित किया।

इस अवसर पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के लिए खेलो का बडा महत्व है। खेलों से बच्चे स्वस्थ, धैर्य शील, अनुशासन और दृढ़ता, बेहतर टीमवर्क, सहयोग करना और सामाजिक बनना सीखता है। उन्होंने कहा लड़कियों ने देश को ओलंपिक में गौरवांवित किया है। उन्होंने विशेष तौर पर बल देते हुए कहा कि हमारे देश में जो प्रणाली विकसित हुई है उसमें अच्छे प्रतिभागियों को पीछे किया जाता है आज हर क्षेत्र में सिफारिश चलता है। सिफारिशवादी तंत्र को बढ़ावा न देकर अच्छे प्रतिभागियों को आगे पहुंचाने की आवश्यकता है। बच्चों में सिफारिशवादी तंत्र का जन्म स्कूल स्तर से होता है।

ऐसे तंत्र को रोकने की आवश्यकता है और हुंनरबाज बच्चों को आगे ले जाने का प्रयास करना हम सब की जिम्मेवारी है। मंत्री राजेश धमार्णी ने इस टूनार्मेंट में खेले गए विभिन्न खेलो के विजेताओं को पुरस्कृत किया और अपने बचपन के अनुभव सांझा किया। अंडर.14 टूनार्मेंट में 25 स्कूलों 359 छात्रों ने भाग लिया।जिसमें 19 सरकारी और 6 प्राइवेट स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। वॉलीबाल में मिनर्वा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं विजेता जबकि शिवा इन्टरनेशनल स्कूल घुमारवीं उप विजेता रहा।

कब्बडी मे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला औहर विजेता और रावमापा छात्र घुमारवीं उपविजेता, खो-खो में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धनत्थर विजेता और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमरपुर उपविजेता, बैडमिन्टन में शिवा इन्टरनेशनल स्कूल घुमारवीं विजेता और मिनर्वा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उपविजेता, चैस में राजकीय उच्च पाठशाला चवाड़ी विजेता और शिवा इन्टरनेशनल स्कूल घुमारवीं उप विजेता, कुशती में शिवा इन्टरनेशनल स्कूल घुमारवीं विजेता और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धनत्थर उप विजेता रहे तथा मार्च पास्ट में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पनोह विजेता रहा।

35 किलोग्राम वर्ग कुश्ती में राजकीय उच्च पाठशाला टकरेडा के पंकज प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र घुमारवीं के कार्तिक राणा द्वितीय स्थान पर जबकि नॉप्स घुमारवीं के ध्रुव ने तीसरा स्थान हासिल किया।

38 किग्रा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भगेड़ के शिवांश प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र घुमारवीं के पियुष द्वितीय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मल्यावर के अविशांत तीसरे स्थान पर रहे। 41 किग्रा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बल्ह चुराणी के विकास प्रथम, राजकीय उच्च पाठशाला टकरेड़ा के करण द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पनोह के गोपाल चन्द तीसरे स्थान पर रहे।

44 किग्रा में हिम सर्वोदय घुमारवी के सार्थक प्रथम, ग्रेस गार्डन स्कूल के अंश दुसरे तथा शिवा इन्टरनेशनल स्कूल घुमारवीं के आरव तीसरे स्थान पर रहे। 48 किग्रा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धनत्थर के अंशुल प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र घुमारवीं के सुुर्य द्वितीय, शिवा इन्टरनेशनल स्कूल घुमारवीं के अमित तीसरे स्थान पर रहे। 52 किग्रा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला औहर के शिवांश प्रथम, नॉप्स पब्लिक स्कूल घुमारवीं के सूजल द्वितीय, ग्रेस गार्डन घुमारवीं के शिवांश तृतीय स्थान पर रहे। 57 किग्रा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धनत्थर के करण शर्मा प्रथम, शिवा इन्टरनेशनल स्कूल के हार्दिक द्वितीय, नॉप्स पब्लिक स्कूल घुमारवीं के उमंग तृतीय स्थान पर रहे। 62 किग्रा में नॉप्स पब्लिक स्कूल घुमारवीं के हरी ओम प्रथम, शिवा इन्टरनेशनल स्कूल घुमारवीं के अर्थव द्वितीय स्थान पर रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button