वार्ड 6 को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की दी सौगात
सोनीपत/टीम एक्शन इंडिया
बुधवार को मेयर निखिल मदान ने वार्ड 6 का दौरा किया और क्षेत्र में नगर निगम द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों का शुभारम्भ किया और संबंधित अधिकारीयों एवं एजेंसी को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मेयर निखिल मदान ने विधायक सुरेंद्र पंवार और पार्षद रेणु सैनी के साथ मिलकर वार्ड में 1 करोड़ 14 लाख 55 हजार रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का नारियल फोड़ कर शुभारम्भ किया। मेयर निखिल मदान ने बताया कि गढ़ शाहजहांपुर में पेयजल लाइन बिछवाने की लोगों की वर्षों पुरानी माँग थी, जिसे लेकर गाँव के काफी लोग उनसे निगम कार्यालय में मिले थे। समस्या के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने पार्षद रेणु सैनी के साथ मिलकर निगम हाउस बैठक से उपरोक्त कार्य को पारित करवाया था। आज 72 लाख की लागत से पेयजल लाइन बिछाने का कार्य शुरू हो चुका है और लगभग 3 किलोमीटर के क्षेत्र में लाइन बिछाकर सभी घरों तक पेयजल आपूर्ति की जाएगी।
मेयर निखिल मदान ने बताया कि फाजिलपुर गाँव को सेक्टर 12 से जोड़ने वाली मुख्य गली,जो काफी सालों से कच्ची पड़ी थी,
जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत होती थी ,नगर निगम द्वारा आज गली का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। गाँव की वरिष्ठ नागरिक राम रत्ती ने नारियल फोड़कर कार्य का शुभारम्भ किया। 42 लाख 55 हजार रुपए की लागत से मुख्य गली को सीसी से पक्का किया जायेगा। मेयर निखिल मदान ने कहा कि हर वार्ड में पक्की सड़क,सीवरेज और पेय जल जैसी मूलभूत सुविधाएँ पहुँचाना ही उनका मुख्य प्रयास है और वो लगातार इसके लिए प्रयत्नशील है। इस दौरान निगम पार्षद रेणु सैनी ,प्रवीण सैनी, राजेश दहिया ,रामफल राणा ,महेंद्र सिंह,रोहतास,बलवान सिंह,अनिल कुमार,रणधीर सिंह,जय किशन,जीत सिंह, राजेश ,संदीप,अंगूरी,सरोज ,राजपति रानी, विद्या, धर्मवीर, अनुराग, राम धारी, कृष्ण कुमार,बलजीत,सुभाष धर्मेंदर,नन्द किशोर आदि लोग मौजूद रहे।