संदिग्ध हालत में युवक की हुई मौत, पुलिस ने चिट्टे की ओवरडोज की जताई आशंका
मंडी: नशे के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया जाता है. इसके बावजूद आज कल के युवा नशे की जद में आकर अपनी जान गंवा बैठते हैं. कुछ ऐसा मंडी शहर में एक युवक (19 वर्ष) की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. प्रथम दृष्टि में युवक की मौत का कारण चिट्टे की ओवरडोज बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि करीब एक साल पहले युवक को नशे की लत चंडीगढ़ में लगी थी. चार बार पहले ही युवक चंडीगढ़ छोड़ मंडी आया था. वर्तमान में युवक मंडी जिले की अभिलाषी यूनिवर्सिटी चैलचौक में अध्ययनरत था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को आर्यन ठाकुर सदयाणा तहसील में अपने एक दोस्त के क्वार्टर चंद्रलोक मंडी पहुंचा. यहां वह बेहद नशे में था और ठीक से बैठ नहीं पा रहा था. शनिवार सुबह करीब 7:30 जब उसका दोस्ता उठा तो देखा कि आर्यन के नाक और मुंह से झाग निकला हुआ था और हिल डुल नहीं रहा था. जिसकी सूचना आर्यन के दोस्त ने स्थानीय पुलिस को दी.
सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस युवक को उपचार के लिए जोनल अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने युवकों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, सूचना पर जोनल अस्पताल में परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया और बिना पोस्टमार्टम के ही पुलिस ने शव परिजनों के हवाले कर दिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टता में युवक की मौत की वजह चिट्टे की ओवरडोज से लग रहा है.