
शहीदी दिवस पर 19 मार्च को युवाओं की डैड वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन
सोनीपत/टीम एक्शन इंडिया
साथी फाऊंडेशन एवं शहीद सम्मान समिति द्वारा आगामी 19 मार्च को शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव की पुण्यतिथि पर युवाओं की डैड वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा तथा युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलवाई जायेगी तथा तीनों बलिदानियों को शहीद का दर्जा देने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा। भगवान महावीर इंस्टीटयूट आॅफ इंजीनियरिंग, फाजिलपुर के आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में शहीदों को पुष्पांजलि के साथ प्रसिद्ध गायक एवं मुख्यमंत्री के पब्लिसिटि ओ0एस0डी0 गजेन्द्र फौगाट भगत सिंह के जीवन पर गीत प्रस्तुत करेंगे तथा अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी योगेश्वर दत्त एवं पूर्व मंत्री कविता जैन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित करेंगे। शहीद सम्मान समिति के संरक्षक एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने बताया कि विभिन्न आयु एवं भार वर्ग की सात प्रतियोगितायें होंगी और विजेताओं को लगभग 5 लाख रुपए के नगद पुरस्कार वितरित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शहर के प्रत्येक जिम पर जाकर कार्यक्रम का निमंत्रण दिया जा रहा है। राजीव जैन ने बताया कि बलिदानी शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव को आजादी के 75 वर्षों के बाद भी शहीद का दर्जा नहीं दिया गया है।
इस मुहिम को तेज किया जाएगा। कार्यक्रम के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है। शहीद सम्मान समिति में मनीष पहलवान, नीरज सोनी, साहिल विशाल, आर्यन, प्रदीप कुमार, दीपांकर कथूरिया, हेमंत नांदल, अमित जैन और विजय को लिया गया है।