हरियाणा

‘भाजपा सरकार ने अर्थव्यवस्था को दो पूंजीपतियों के सामने रखा गिरवी’

सोनीपत/टीम एक्शन इंडिया
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा अडानी समूह की वित्तीय अनियमितताओं के खिलाफ देश भर में जिला स्तर पर की जा रही प्रेस वार्ता के क्रम में सोनीपत में पूर्व विधायक जय तीर्थ दहिया ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। सोनीपत विधायक सुरेंद्र पवार के एटलस रोड स्थित कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में नगर निगम मेयर निखिल मदान सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक जयतीर्थ दहिया ने कहा कि देश के उद्योगपति गौतम अडानी द्वारा देश में गरीब और मध्यम वर्ग की जनता के भरोसे और विश्वास के प्रतीक वित्तीय समूह एल आई सी और एस बी आई द्वारा अडानी समूह में निवेश किए गए करोड़ो अरबों रुपए का घोटाला किया गया है। इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार से लगातार इस घोटाले पर जेपीसी की मांग कर रही है, लेकिन सरकार उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की भूमिका में है और इस मुद्दे को जोर शोर से उठाने वाले राहुल गाँधी को ही नोटिस देने का काम कर रही है।लेकिन कांग्रेस पार्टी जेपीसी की मांग पर अडिग है और इसके लिए सड़क पर संघर्ष के लिए तैयार है। अडानी समूह ने सेबी के नियमों का सरासर उल्लंघन किया है लेकिन फिर भी सरकार अडानी समूह के बचाव की मुद्रा में है। वहीं सरकार ने विभिन्न बैंकों के 10 लाख करोड़ से अधिक रुपए बट्टे खाते में डाल दिए हैं लेकिन ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री देश के दिवालिया होने की बात कर रहे है। जयतीर्थ दहिया ने कहा कि सरकार ने आज देश को दो पूंजीपतियों के हाथों बेच दिया है,जिसके चलते देश की अर्थव्यवस्था गर्त में जा चुकी है।
आज देश के हवाई अड्डे, बंदरगाह,एयरलाइंस सब नीलाम हो चुके है। जयतीर्थ दहिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अडानी समूह द्वारा किए गए अरबों रुपए के घोटाले के विरोध में लगातार धरने प्रदर्शन के माध्यम से जनता के बीच है और वो आम जनता की लड़ाई डट कर लड़ेगी। इस मौके पर पूर्व विधायक जयतीर्थ दहिया, मेयर निखिल मदान,प्रेम अत्री,मनोज रिढ़ाऊ,कमल हसीजा, नीलम बाल्यान,कुलदीप गंगाना, भलेराम जांगड़ा,अर्जुन दहिया, संजय बड़वासनी, जगदीश भावड़,जितेंद्र जांगड़ा,सुरेश जोगी,कुलदीप वत्स,नरेश अरोड़ा,हरेंद्र सैनी,पंडित रणबीर बड़वासनी,कृष्ण मलिक,विनोद बिन्नी भारद्वाज,अनमोल राणा,रणदीप दहिया,राकेश नरवाल,इंदर खोखर,कुलदीप देशवाल,कलावती पांचाल, सुषमा पार्षद,अनिता खांडा,मीना धनकड़, कृष्णा बुमरा,बिजेंद्र गर्ग,सरोज आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button