हरियाणा

रेवाड़ीः आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मुख्यधारा में लाने के लिए सरकार प्रयासरतः अनूप धानक

रेवाड़ी: हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण, उत्थान एवं उदय पर पूरा फोकस कर रहे हैं. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए सरकार प्रयासरत है इसलिए प्रदेश में नई-नई योजनाएं लागू कर जरूरतमंदों को लाभान्वित किया जा रहा है. अनूप धानक सोमवार को रेवाड़ी के बाल भवन में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक ले रहे थे. इस दौरान उन्होंने बैठक में पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनी.

इस बैठक में कुल 20 परिवाद रखे गए, जिनमें से 14 का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया. बचे हुए मामलों को अगली बैठक तक सुलझाने के बाद रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए. बैठक में एक गांव की 13 साल की उस बच्ची का मामला भी उठा जिसमें पीएचसी में थायराइड का टेस्ट कराने गई बच्ची को चिकित्सक द्वारा गर्भवती बताने और पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगा था. इस मामले में कुंड चौकी इंचार्ज शीशराम के अलावा अन्य पुलिस कर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया था. बैठक में पहुंचे लोगों ने मंत्री के सामने कहा कि डीएसपी की जांच के बाद जिस चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया, उसे 3 दिन के अंदर ही प्रमोट कर एडिशनल एसएचओ लगा दिया. इस पर मंत्री अनूप धानक ने एसपी से जवाब मांगा तो उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है. पुलिस कर्मियों की कमी के चलते उन्हें थाना में लगाया गया है. इस मामले में मंत्री ने एक जांच कमेटी भी बनाई है.

ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले खोल थाना के अंतर्गत आने वाली कुंड चौकी के एक गांव में ये मामला सामने आया था. 13 साल की बच्ची की जब रेवाड़ी में जांच कराई गई तो गर्भवती वाली बात सामने नहीं आई. जबकि पुलिस (Police) ने पीएचसी की जांच के आधार पर ना केवल तुरंत पोक्सो एक्ट में केस दर्ज किया, बल्कि उसके परिजनों को प्रताड़ित करने का भी आरोप पुलिस (Police) पर लगा था. इस मामले में पीएचसी स्टॉफ की भूमिका की जांच सीएमओ स्तर पर की जा रही है. इस बैठक में कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, डीसी मोहम्मद इमरान रजा एवं एसपी दीपक सहारण आदि मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button