हरियाणा

उखाड़ी गई सड़कों को दुरूस्त नहीं कर रहा विभाग

टीम एक्शन इंडिया
गन्नौर: जनस्वास्थ्य विभाग शहर में पेयजल आपूर्ति लाइन को ठीक करने के बाद खोदी गई सड़क को दुरुस्त नहीं कर रहा। जिससे लोगों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शहर के नगरपालिका रोड को करीब 12 दिन पहले पानी की लेकगे ठीक करने के लिए उखाड़ा था, जिसे आज तक ठीक नहीं किया गया। जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा मिट्टी से गड्ढा तो भर दिया लेकिन सड़क के टुकड़े को पक्का नहीं करवाया गया।

इसी प्रकार राजकीय माडल संस्कृति स्कूल गन्नौर से ईदगाह रोड की तरफ जा रही सड़क दो जगहों से खोद कर छोड़ दी है। ईदगाह रोड के निकट तिराहा पर कई महीनों पहले पानी की पाइप लाइन को दुरूस्त करने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा जेसीबी से सड़क को उखाड़ दिया था। उस समय सड़क उखाड़ कर पाइपलाइन तो ठीक कर दी गई। परंतु विभाग द्वारा उखाड़ी गई सड़क को दुरुस्त करना उचित नहीं समझा है।

कई महीने बाद भी विभाग द्वारा इसे दुरुस्त नहीं किया गया है। इसके चलते स्थानीय लोगों, दुकानदारों एवं राहगीरों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि वह कई बार जनस्वास्थ्य विभाग से सड़क को दुरुस्त करने की मांग कर चुके हैं। जबकि अभी तक कोई निवारण नहीं हुआ है।

ठेकेदार द्वारा सड़क को उखाड़ मिट्टी रोड़ा आदि मलबा ऐसे ही सड़क पर छोड़ दिया है। यह सबसे व्यस्त मार्ग होने के चलते यहां से दिनभर बड़ी तादाद में छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन रहता है। इससे राहगीरों को दुर्घटनाओं का भय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि वह जनस्वास्थ्य विभाग को शिकायत कर थक चुके हैं। कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अब वह एसडीएम डा. निर्मल नागर को इस बारे में शिकायत देकर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button